मुंसिफ़

लफ़्ज़ों के साथ इंसाफ़ करने की अदद कोशिश...

My Photo
Name:
Location: New Delhi, Delhi, India

It is too bad to be too good

Friday, 9 August 2013



तीज 

याद तो घर की आज बहुत आयी
वो सावन का फूलों से सजा झूला
वो हाथों मे मेहंदी की खुशबू
हाथों मे सजी कांच की हरी  चूड़ियाँ
वो घेबर और गुलगुलो का स्वाद
माँ की आज आती है बहुत याद 

बचपन हर त्यौहार को उलास से मनाता है
यॊवन मे  उल्लास उसका और बड जाता है
फिर एहसास जिम्मेदारी का उसे थोड़ा घटाता
पर बेटी के आने से खुशियों का मौसम फिर आता है
आज मैंने अपनी बेटी मैं खुद को फिर से पा लिया है
उसके साथ अपना बचपन फिर पा लिया है
बहुत ख़ूबसूरत तोहफा भगवान का बेटी है

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home