आज के भागम भाग ज़िन्दगी मैं जहाँ जरूरतें बढती जा रही हैं माँ का कामकाजी होना एक जरूरत हो गयी है और कामकाजी माँ जयदा अच्चा टाइम का मैनेजमेंट कर लेती है और आजकल जो चल रह है उसके साथ भी चलती है आज कल बच्चे बहुत होशियार हो गयॆ हैं उन्हें कामकाजी माँ पसंद है सुपर माँ के कांसेप्ट मैं बिलीव करते हैं उनकी माँ सब कुछ जानती हो सरे काम उसे आते हो वो कार भी ड्राइव करे अच्छा खाना भी बनाना आता हो वो उसकी दोस्त भी हो और सही भी है जब दोनों एक दुसरे को अच्छे से जानते हो तभी एक अच्चा रिश्ता बनता है और माँ और बच्चे दोस्त हो तो यह दुनिया का सबसे अच्छा बंधन होगा और कामकाजी माँ टाइम मैनेजमेंट अच्छे से करना जानती है और शायद खुद पर भी ध्यान देती है जब खुद अपना धयान देगी खुद फिट रहेगी तभी सबका ध्यान और सबको कुश रख पायेगी जबकि हाउस वाइफ अक्सर घर के लिए करते करते खुद को अवॉयड कने लगती है और रोज़ रोज़ वही दिनचर्या होने के कारन शायद अपने लिए जीना भूल जाते हैं .
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home