मुंसिफ़

लफ़्ज़ों के साथ इंसाफ़ करने की अदद कोशिश...

My Photo
Name:
Location: New Delhi, Delhi, India

It is too bad to be too good

Tuesday 3 September 2013

  राजनीती और सफ़ेद रंग कब इसे छोड़ेगा
                   

राजनीती और सफ़ेद रंग का बहुत गहरा रिश्ता है आज हर पार्टी सफ़ेद रंग को अपनी शान समझती है दुसरे के उसी सफ़ेद रंग पर कीचड उछालना अपना फ़र्ज़ उन्हे पता है जनता उनके आपस के झगड़े मैं उलझी रहगी हमें चटखारे मरने के लिए चटपटी खबरें पसंद हैं और उसको हमारी इसी मानसिकता का फायदा उठा कर वोट मिलते हैं ,जितना प्रचार यह एक दुसरे के छवि को मैला करने मे लगती है उतना काम अगर अपने अपने छेत्र में कर लें तो शायद वोट के लिए इनती मेहनत करने से भी बच जायें पर नहीं इनका दामन सफ़ेद और दुसरे पर कीचड जरूर उछालेंगे पर यह हम जनता को कब समझ आयेगा यह हमें चुना लगा रहे है आपस मैं यह सब एक ही हैं फैसला हमें करना है क्या सही क्या गलत बाद मैं रोने से अच्छा है जाग जाना और सही चुनाव करना


हम खुद ज़िम्मेदार हैं अपने हालात के लिए फिर सरकार के नाम पर पार्टी केनाम पर क्यों रोते हैं अगर पार्टी के जगह अच्छे प्रित्याशी क्यों नहीं चुनते जब तक इनका वर्चस्ब समाप्त नहीं किया जाएगा यह यु ही राज करती रहेंगी आजकल दो हे बिज़नस सफल है राजनीती और आस्था की दूकान वाकी सब बहुत पीछे रह गए

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home