मुंसिफ़

लफ़्ज़ों के साथ इंसाफ़ करने की अदद कोशिश...

My Photo
Name:
Location: New Delhi, Delhi, India

It is too bad to be too good

Friday, 6 September 2013

.कहो गर्व से हम सब  हिन्दुस्तानी

आज देश मैं सुधार के नाम पर हर पार्टी एक दुसरे पर आरोप लगती फिर रही है कोई कांग्रेस को कोई बीजेपी को और सपा और कोई बसपा और आम आदमी पार्टी तो खुदको भगवान् मान बैठी है वो सबको  को गलत और चोर मानती है  और सबसे बढ़िया माध्यम सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ढूंढ़  निकला  है जिसमें हर कोई कुछ ख़ास खबर सबूत के साथ पैदा  करने पर लगा है एक खबर चली और जो जो जिस पार्टी को पसंद करता है वो उसे शेयर करेगा या लाइक करेगा या उसे और चटपटा बनाकर उसमें अपने मित्रों को उसमें  tagged करना बस यही ज़िम्मेदारी है कोई कुछ करना ही नहीं चाहता मूक -बधिर दर्शक बन इंतज़ार मैं रहते है अब नया क्या आया न तो हम अपने मत की ताकत को पहचान रहे है न ही हम उसका सही उपयोग करना चाहते हैं तो बदलाब की उम्मीद किस से कर रहे है वो अपने आप प्रगट होगा क्या हम अब भी सोयॆ हुए हैं इस उम्मीद मैं शायद भगवान् का कोई अवतार आयेगा और सुधार हो जाएगा कमाल  है हमरी सोच और कमाल है हमारी सहेन शक्ति .कहो गर्व से हम सब  हिन्दुस्तानी

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home